केदारनाथ धाम को लेकर मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे भाजपा नेता, करन माहरा साधा निशाना

केदारनाथ धाम बचाओ यात्रा के शुरू होने के साथ ही प्रदेश में जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि केदारनाथ धाम को लेकर भाजपा के नेता, पदाधिकारी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाबा केदारनाथ धाम की पवित्र परंपराओं और मर्यादाओं का उल्लंघन करने का कार्य कर रहे हैं।

कांग्रेस हिन्दू धर्म की परंपराओं के साथ छेड़छाड़ के खिलाफ
सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम की गर्भगृह में कैमरों को ले जा कर पूजा अर्चना कर धाम की मर्यादा को भंग किया है और ड्रीम प्रोजेक्ट के नाम पर मोदी सरकार और धामी सरकार श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के अस्तित्व को ही ख़त्म कर देना चाहती है, भाजपा धाम का व्यावसायीकरण करने पर जुट गई है।

केदारनाथ धाम को लेकर मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे भाजपा नेता
करन माहरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि कि जून 2023 में चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मंदिर से 1.25 अरब का सोना गायब हो गया है और उसकी जगह पीतल की परत चिपका दी गई है। इस मामले में डबल इंजन की धामी सरकार चुप रही। जबकि 230 किलो सोना का जिक्र देश के प्रतिष्ठित अखबारों में स्पष्ट तौर से था जिसको लेकर मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उसकी सुरक्षा की मांग की। बाद में धाम में लगे 230 किलो सोने के नाम पर मुकर गए और ना ही इसकी सरकार ने इस पर कोई निष्पक्ष जांच की गई तथा ना ही दोषी व्यक्तियों पर कोई कार्रवाई की गई।

केदारनाथ के नाम पर जनता से वसूला जा रहा चंदा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 10 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली के बुराड़ी इलाके में केदारनाथ धाम मंदिर का उदघाटन किया और कहा कि जो लोग केदारनाथ नहीं जा पाएंगे वे यहां दिल्ली में ही प्रतीकात्मक केदारनाथ मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए केदारनाथ से बाकायदा शिला तक को लाया गया।

दिल्ली से प्रकाशित अखबारों तथा “श्री केदारनाथ ट्रस्ट दिल्ली” की वेबसाइट और सोशल मीडिया साइट्स के अनुसार केदारनाथ धाम से लाई गई शिला का पूजन भी किया गया। जिसे लेकर अब मुख्यमंत्री और ट्रस्ट के पदाधिकारी झूठ बोल रहे हैं, जिस पर तीर्थ पुरोहितों, पंडितों और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने इसका घोर विरोध भी किया। करन माहरा ने कहा है कि इतनी बेशर्मी के बावजूद भाजपा के नेता और ट्रस्ट के पदाधिकारी आज भी केदारनाथ धाम के नाम पर भोली भाली जनता को धर्म के नाम पर झूठ बोलकर बरगला रहे हैं और उनसे चंदा वसूला जा रहा है।

कांग्रेस हिन्दू धर्म की परंपराओं के साथ छेड़छाड़ के खिलाफ
करन माहरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही हिन्दू धर्म की परंपराओं के साथ छेड़छाड़ के खिलाफ रही हैं। इसके लिए पार्टी ने उनके नेतृव में कांग्रेस नेताओं की एकजुट के साथ 24 जुलाई से केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पद यात्रा शुरू की है। ताकि केदारनाथ धाम की धार्मिक व पौराणिक मर्यादा को जीवित रखा जा सके।

Ad

सम्बंधित खबरें