बीजेपी ने कांग्रेस को घोषणा पत्र के लिए किया टारगेट, थाइलैंड की फोटो दिखाकर फाड़ दिया

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इस मेनिफेस्टो को न्याय पत्र का नाम दिया है। इस घोषणापत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को टारगेट किया है। उन्होनें कांग्रेस का मेनिफेस्टो फाड़ दिया और कहा कि इसकी गंभीरता को इस बात से समझा जा सकता है कि इसमें न्यूयॉर्क और थाइलेंड की फोटो का इस्तेमाल किया गया है।

राहुल गांधी की पसंदीदा जगह थाईलैंड की तस्वीर
बीजेपी के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हाल ही में सोशल मीडिया चेयरपर्सन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट कौन संभाल रहा है। कम से कम पार्टी को तो पता होना चाहिए कि उनका घोषणापत्र कौन बना रहा है। उन्होनें फोटो को दिखाते हुए कहा कि यह तस्वीर राहुल गांधी की पसंदीदा जगह थाईलैंड की है। यही कांग्रेस के घोषणापत्र में डाली गई है।

किसी भी वादे को पूरा नहीं किया
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं हैं कि गलत तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन चिंता की बात यह है कि ये तस्वीरें विदेशी संस्थाओं की हैं। अब तक, वे विदेश जाकर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करते रहे हैं। लेकिन अब वे अपने लिए विदेशी तस्वीरें उधार ले रहे हैं। त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल के दौरान केदंर या राज्य में अपने घोषणापत्र में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें