सुप्रीम कोर्ट में याचिका के चलते चुनावों पर ब्रेक!

Ad Ad

टिहरी से दो बार के जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल ने हाई कोर्ट के आदेश को दी चुनौती

सोमवार को कोर्ट खुलने के बाद सुनवाई!

टिहरी/देहरादून the misaile.com

उत्तराखंड में इस समय हरिद्वार को छोड़कर सभी 12 जिलों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है नामांकन की आज आखिरी तिथि है लेकिन किसी भी चुनाव को लेकर टिहरी से दो बार के जिला पंचायत सदस्य रहे मुरारी लाल खंडवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कीहै।

जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में नैनीताल हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती दी है। उन्होंने अपने वकील अभिषेक मनु सिंघवी के माध्यम से याचिका दायर की है।।

उनका कहना है कि चुनाव मे आरक्षण पूरी तरह से गलत है इस पर अगर चुनाव हुए तो यह स्वतः ही भविष्य में रदद् हो जाएंगे। हाइकोर्ट अभी भी इस मामले को सुनवाई हो रही है। अभी रविवार तक कोर्ट में अवकाश च रहा है सोमवार को कोर्ट खुलने के बाद इस सुनवाई हो सकेगी।

वही सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल भी हाईकोर्ट को एक पत्र भेज चुके हैं जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे आपदा ग्रस्त रहने वाले राज्य में जुलाई के महीने चुनाव करना ठीक नहीं है इससे जान माल की हानि हो सकती है उन्होंने कहा कि जून 2025 को 240 मिली लीटर बारिश रिकार्ड की गई है जो आमतौर पर सामान्य 176 मिलीलीटर से अधिक है जो की 36% अधिक होता है 25 जून से 2 जुलाई के बीच में 130 मिली लीटर बारिश रिकार्ड की गई है जबकि सामान्य 96% है इस तरह से इस हफ्ते सामान्य से 66% अधिक वर्षा हुई है

सम्बंधित खबरें