नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को फिलहाल हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। यौन शोषण और नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तारी से लगातार पुलिस को छका रहे मुकेश बोरा को फिलहाल हाई कोर्ट में राहत दी है।
17 सितंबर तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है इस दौरान उन्हें जांच प्रक्रिया में सहयोग करने और किसी भी गवाह को डराने धमकाने से अलग रहना होगा किसी भी गवाह को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करनी होगी।
न्याय मूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकल पीठ में हुई इस सुनवाई के बाद अब अगली तारीख 17 सितंबर तय कर दी गई है। 17 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई के बाद किस तरह का निर्णय होता है इस पर पुलिस और इस मामले से जुड़े लोगों की नजर बनी रहेगी।
पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए नॉन बेलेबल वारंट जारी किया था साथ ही उनकी घर की कुर्की के लिए डुगडुगी भी बजा दी थी इसी बीच कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी है फिलहाल यह सारी प्रक्रियाएं 17 तारीख तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक रहेगी।