कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, पीड़ितों से भी की मुलाकात

टिहरी के प्रभारी व उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने घनसाली के बूढ़ाकेदार में आई आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने तौलीगाव और तिंनगढ़ गांव के आपदाग्रस्त पीड़ित 50 परिवारों से मुलाकात भी की।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण
शुक्रवार और शनिवार को टिहरी में कई इलाकों में आपदा आई। जिस कारण कई लोग बेघर हो गए तो कई लोगों को ये आपदा कभी ना भरने वाले जख्म दे गई। आपको बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा आपदा से पीड़ित तिनगढ़ गांव के 50 से 55 परिवारों को विनय खाल स्कूल में रहने खाने और सोने की व्यवस्था की गई है। इस स्कूल में ही सभी पीड़ित परिवार रह रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री ने पीड़ितों से भी की मुलाकात
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से तौलीगाव की घटना हुई और दूसरे गांव तिंनगढ़ गाव में जिस प्रकार बरसात के बाद एकदम तेजी से जो पानी आया वो बहुत भयानक था। तौलीगांव में मलबा आने के कारण दो लोगों की मौत हुई है।उनको लेकर हमारी सरकार मदद के लिए हर समय तैयार है। पीड़ितों को क्षतिपूर्ति देकर सुरक्षा को देखते हुए दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है।

सरकार पीड़ितों की मदद के लिए हर समय तैयार
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि तीनगढ़ गांव के 50 से 55 परिवारों को स्कूल में शिफ्ट किया है। पीड़ित परिवारों से मुलाकात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि टिहरी जिला प्रशासन, विधायक और कार्यकर्ता पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए। इसके लिए वो उनका धन्यवाद करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पीड़ितों की मदद के लिए हर समय तैयार है।

ग्रामीणों ने रखी विस्थापन की मांग
पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान विस्थापन की मुख्य मांग रखी है। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए आस-पास की सही जमीनों का सर्वेक्षण भी करवा रहे हैं। अच्छी सुरक्षित जमीन ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। जैसे ही जमीन मिल जाएगी तो तत्काल मुख्यमंत्री से बात करके विस्थापन की कार्रवाई की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वो टिहरी का प्रभारी मंत्री हैं और मुख्यमंत्री से लगातार आपदा को लेकर बात हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर बात करते हुए कहा कि आपदा पीड़ित लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। पीड़ितों की जो भी समस्याएं है उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें