


देहरादून पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध कैसिनो का भंडाफोड़ हुआ है। बता दें ये कैसिनो सलियावाला जंगल के बीच बने एक मकान में चल रहा था। देर रात पुलिस की छापेमारी से मौके पर हड़कंप मच गई। इस दौरान पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जंगल के बीच चल रहा था कैसिनो
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिली थी कि जंगल के बीच एक मकान में अवैध गतिविधियां हो रही हैं। इस पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस और STF की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने 2 और 3 अगस्त की रात को मकान में दबिश दी। इस दौरान मौके पर एक कमरे में कैसिनो चलता मिला।
1900 कैसिनो कॉइन और करीब 90 हजार कैश बरामद
छापे के दौरान टीम ने 1900 कैसिनो कॉइन, 89,700 रुपये नकद, 12 मोबाइल फोन, ताश की गड्डियां और एक वेन्यू कार बरामद की है। मौके से 12 लोगों को जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में दिल्ली, हरियाणा, उत्तरकाशी और नेपाल तक के लोग शामिल हैं।

दिल्ली से जुआ खेलने पहुंचे थे खिलाड़ी
पूछताछ में दिल्ली से आए आरोपियों ने बताया कि वे पहली बार देहरादून आए थे और कैसिनो में जुआ खेलने का शौक उन्हें यहां खींच लाया। उन्होंने बताया कि अलग-अलग राज्यों में वे ऐसे कैसिनो में जुआ खेलने जाते रहते हैं। पुलिस जांच में पता चला कि कैसिनो की मेजबानी मकान मालिक शशांक गुप्ता और स्थानीय संपर्कों ने की थी।
एक ही शख्स करता था जीत-हार की रकम का हिसाब
पुलिस ने खुलासा किया कि कैसिनो में कैश ज्यादा नहीं रखा जाता था, बल्कि जीत-हार की रकम का हिसाब एक ही व्यक्ति के भरोसे तय होता था। कार्रवाई में शामिल न होने वाले एक और आरोपी विक्रम शाह का नाम भी सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है