Char dham yatra news : यमुनोत्री पैदल मार्ग पर बोल्डर आने से एक महिला श्रद्धालु की मौत, तीन घायल

यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान एक और श्रद्धालु की मौत
यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान जानकीचट्टी पैदल मार्ग पर मलबा और बोल्डर गिरने से एक महिला श्रद्धालु की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य यात्री और दो सफाई कर्मी घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा बुधवार का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जानकीचट्टी पैदल मार्ग पर श्रद्धालु यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जा रहे थे। इस दौरान जानकीचट्टी पुलिस चौकी के आगे चट्टान से अचानक भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गिरा। जिसकी चपेट में आने से दिपाली संदीप गावड़े (33) निवासी महाराष्ट्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में तीन श्रद्धालु घायल
हादसे में एक अन्य श्रद्धालु संतोष वाणमोरे समेत दो सफाई कर्मी घायल बताए जा रहे हैं। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। जबकि मृतक श्रद्धालु के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने की यात्रियों से रुक-रुककर सफर करने की अपील
उत्तरकाशी पुलिस ने यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील कर कहा गया है कि धाम व यात्रा पड़ावों पर आजकल बारिश का मौसम है। यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालु बरसाती, छाता, गर्म कपडे, जरुरी दवाइयां अपने साथ रखें। ज्यादा बारिश के समय सुरक्षित स्थानो पर रुक-रुककर सफर करें

Ad Ad

सम्बंधित खबरें