Char dham yatra news : सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने केदारनाथ धाम पहुंचे DGP, दिए सौम्य व्यव्हार करने के निर्देश

सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने केदारनाथ धाम पहुंचे DGP
सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने रविवार को डीजीपी अभिनव कुमार केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व्यवहार करने के निर्देश दिए।

डीजीपी अभिनव कुमार ने केदारनाथ धाम मन्दिर परिसर में 50 मीटर की दूरी पर वीडियोग्राफी और सोशल मीडिया रील्स बनाने वालों पर सख्ती करने के निर्देश दिए हैं। ताकि मन्दिर दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। डीजीपी ने कहा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे पहले है। ऐसे में इस बात का ध्यान अवश्य रहे कि किसी भी प्वाइंट पर अनावश्यक भीड़ न हो। डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को भीड़ प्रबन्धन और प्रभावी लाइन व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

पुलिस व्यवस्था को किया जाएगा मजबूत
डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि आज चार धाम यात्रा के अंतर्गत केदारनाथ धाम के कपाट खुले हुए आज दसवां दिन है। इस अवसर यात्रा व्यवस्थाओं को देखने मैं स्वयं आया था। इस बार अभी तक जो भीड़ आई है, प्रतिदिन तीस हजार से भी अधिक श्रद्धालु दर्शन करके जा रहे हैं। आने वाले दिनों में भीड़ के दबाव को देखते हुए हमारी कोशिश रहेगी कि यहां पर जो भी पुलिस व्यवस्था है, उसको और मजबूत किया जाए। जिससे यात्रियों के लिए हम और बेहतर से बेहतर व्यवस्था कर सकें

Ad

सम्बंधित खबरें