केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्री को गौरीकुंड के पास घोड़े ने पेट पर जोरदार लात मार दी। घटना की सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनकी सूझबूझ से यात्री की जान बच पाई।
केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे दीपक निवासी उत्तर प्रदेश को गौरीकुंड के पास एक घोड़े ने पेट में लात मार दी। जिसके कारण यात्री वहीं पर बेहोश हो गए थे। सूचना पर आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और यात्री को पंपिंग सीपीआर दिया।
तीर्थयात्री की हालत में सुधार
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने घायल श्रद्धालु दीपक को अपने वाहन से उपचार के लिए सोनप्रयाग पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया गया। फिलहाल तीर्थयात्री की हालत में सुधार बताया जा रहा है