Char Dham Yatra : भारी बारिश के चलते रोकी गई चारधाम यात्रा, श्रद्धालुओं से जहां हैं वहीं रूकने की अपील

प्रदेश में भारी बारिश का कहर हर ओर देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के अलर्ट के चलते चारधाम यात्रा को रोक दिया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वो जहां हैं वहीं रूके हैं, बाहर नहीं निकले। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों से किसी भी प्रकार की यात्रा करने से बचने को कहा है।

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही भारी बारिश हो रही है। बीते एक हफ्ते से प्रदेश में भारी से भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के रेड अलर्ट के कारण चारधाम यात्रा एक दिन के लिए रोक दी गई है। भारी बारिश की आशंका के कारण रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से किसी भी तरह की यात्रा करने से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

जहां हैं वहीं रूक जाएं चारधाम यात्री
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने चारधाम यात्रियों से अपील की है कि श्रद्धालु जहां पर हैं वहीं पर रूक जाएं। उन्होंने कहा है कि ये फैसला तीर्थयात्रियों के जान-माल की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। बता दें कि बारिश के लिहाज से आज का दिन प्रदेश के लिए बेहद संवेदनशील है।

आज उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, उधमसिंह नगर, पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है

Ad

सम्बंधित खबरें