चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यात्रा को एक महीने का समय ही हुआ है कि अब तक चारधाम के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 19 लाख के पार पहुंच गया है।
चारधाम यात्रा को एक महीने का समय पूरा हो गया है। पिछले महीने यानी 10 मई को चारों धामों के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा का आगाज हुआ था। 10 जून को यात्रा को एक महीना पूरा हो गया है। अब तक चारों धामों में 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। पिछले साल की तुलना में एक महीने में 7.21 लाख तीर्थयात्री ज्यादा आए हैं।
पिछले साल 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए थे दर्शन
आपको बता दें कि चारधाम यात्रा पर देश के साथ ही विदेशों से भी यात्री आते हैं। हर साल चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले साल 56 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन किए थे।