Chardham Yatra news : 50 साल से अधिक उम्र वाले यात्रियों के लिए हेल्थ चेकअप अनिवार्य, ई-स्वास्थ्य धाम एप की हुई शुरुआत ल

अगर आप चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं और आपकी उम्र 50 साल से अधिक है तो आपके लिए जरूरी खबर है। चारधाम यात्रा पर आने वाले 50 वर्ष से अधिक आयु के तीर्थ यात्रियों के लिए हेल्थ चेकअप अनिवार्य कर दिया गया है।

चारधाम यात्रा पर आने वाले 50 साल से ज्यादा उम्र के तीर्थ यात्रियों के लिए अब स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए ई-स्वास्थ्य धाम एप की शुरुआत कर दी गई है। बता दें कि ये एप स्वास्थ्य विभाग, विश फाउंडेशन और हंस फाउंडेशन द्वारा शुरू किया गया है।

की जा रही है तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग
बता दें कि सोमवार को सचिवालय में स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग की बैठक हुई। जिसमें मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी यात्रा पंजीकरण के दौरान देने के लिए जागरूक किया जाए।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर जो श्रद्धालु आना चाह रहे हैं और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के तहत दर्शन करने की सोच रहे हैं तो उनके लिए बेहद जरूरी सूचना है। अब चार धामयात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को 31 में तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से दर्शन करने का मौका नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें