Cloud Burst : उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, नाकुरी गाड़ के बरसाली में भारी नुकसान

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण पहाड़ों पर भारी नुकसान हुआ है। उत्तरकाशी से बादल फटने की जानकारी आ रही है। बादल फटने के कारण नाकुरी गाड़ के बरसाली क्षेत्र में भारी नुकसान की खबर सामने आ रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात उत्तराकाशी में बादल फटने की घटना हुई है। अतिवृष्टि के कारण ना्कुरी गाड़ ने बरसाली क्षेत्र के ग्रामसभा सिंगोट, ग्रामसभा मांगली सेरा, ग्रामसभा बरसाली के नाकुरी में काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ है। इस कारण लोगों के छानियों, खेतों और शौचालयों के साथ घरों को भारी नुकसान है।

सुरक्षा दीवार बह जाने से गांव के लिए खतरा हुआ पैदा
सिंगोट में भारी बारिश के कारण लोगों के खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण सुरक्षा दीवार बहने के कारण गांव को खतरा पैदा हो गया है। सुरक्षा दीवार बह जाने के कारण मांगली सेरा, सिंगोट, मलान गांव, नाकुरी में गांव के लिए खतरा पैदा हो गया है। इसके साथ ही सिंचाई विभाग और लघु सिंचाई विभाग की दर्जनों नहरें भी बाढ़ में बह गई हैं

Ad Ad

सम्बंधित खबरें