श्रवण मास पर केदारनाथ पर सियासत गर्म है। अक ओर जहां आज से कांग्रेस ने केदारनाथ बचाओ यात्रा कीशुरूआत की है तो वहीं दूसरी ओर सीएम धामी आज सुबह केदरानाथ धाम पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के केदारनाथ धाम पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया।
सीएम धामी बुधवार सुबह केदरानाथ धाम पहुंचे और उन्होंने पूजा कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। सीएम धामी ने केदारनाथ पहुंचकर ये संदेश दिया कि केदारनाथ धाम बचाव यात्रा एक राजनैतिक यात्रा है। बता दें कि कांग्रेस ने आज सुबह हर की पैड़ी से केदारनाथ बचाओ यात्रा की शुरूआत की है।
कल चारधामों के तीर्थपुरोहितों ने भी सीएम धामी से की थी मुलाकात
सीएम धामी ने पहले ही कह दिया है कि केदारनाथ धाम के नाम पर मंदिर का निर्माण नहीं होगा। इस पर कैबिनेट भी मुहर लगा चुकी है। बता दें कि कल चारधामों के तीर्थपुरोहितों ने सीएम धामी से मुलाकात की थी। उन्होंने चारों धामों के नाम का इस्तेमाल अब नहीं करने के फैसले पर सीएम का आभार जताया है।