आखिर क्यों हल्द्वानी में मंच पर भड़के सीएम धामी: भाषण के दौरान फेंका पर्चा, देखे वीडियो

cm dhami haldwani

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हल्द्वानी दौरे पर रहे। जहां सीएम ने भुजियाघाट स्थित सूर्याजाला गांव में एक निजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय आयुर्वेद सेमिनार का शुभारंभ किया। सीएम का दौरा उस समय चर्चा में आ गया जब वे मंच पर अचानक नाराज हो गए।

video- https://youtube.com/shorts/0OX2vYcQhxE?si=1UEjIygAfY-Tq0e4

हल्द्वानी में मंच पर भड़के सीएम धामी, भाषण के दौरान फेंका पर्चा

दरअसल, भाषण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ में दिया गया पर्चे में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट की जगह प्रदीप बिष्ट लिखा हुआ था। हालांकि उन्होंने भाषण के दौरान नाम को सही पड़ा। लेकिन गलती देख मुख्यमंत्री मंच पर ही भड़क गए। जिसके बाद सीएम ने मंच पर ही पर्चा फेंक दिया और नाराजगी जताई।

सीएम की सख्त प्रतिक्रिया देख अधिकारी और कार्यकर्ता हैरान

सीएम ने कहा, अगर मैं ध्यान नहीं देता तो मंच से गलत नाम ही पढ़ देता। इसके बाद उन्होंने बिना पर्चे के ही सभी नाम मंच से खुद पढ़े। सीएम की यह सख्त प्रतिक्रिया देखकर कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और कार्यकर्ता कुछ पल के लिए हैरान रह गए। हालांकि थोड़ी देर बाद सीएम ने मुस्कराते हुए माहौल को सहज बनाया और भाषण को आगे बढ़ाया।

बनभूलपुरा में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण स्वीकार्य नहीं: CM

बनभूलपुरा में रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर सीएम धामी ने कहा कि सरकार का पक्ष सर्वोच्च न्यायालय में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

सम्बंधित खबरें