उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में डेमोग्राफिक बदलाव की खबरों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार सख्त नजर आ रही है । प्रदेश में लैंड जिहाद और लव जिहाद के बाद अब थूक जिहाद पर मुख्यमंत्री धामी का एक्शन होगा। दशहरा महोत्सव में देहरादून में सीएम धामी ने बयान दिया है कि देवभूमि से थूक जिहाद का कलंक खत्म करेंगे।
दहशरे पर सीएम धामी ने दिया ‘धर्म’ संदेश
विजयदशमी के अवसर पर देहरादून में आयोजित रावण दहन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिरकत की। इस दौरान सीएम ने मंच से एक बड़ा बयान दिया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लव जिहाद, लैंड जिहाद और मजार जिहाद के बाद अब वो थूक जिहाद के कलंक को भी देवभूमि की धरती से मिटाकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि डेमोग्राफिक चेंज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और न ही उत्तराखंड के मूल स्वरुप से कोई छेड़छाड़ होने दी जाएगी।
उत्तराखंड का शांति पूर्ण माहौल जा रहा बिगाड़ा
मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि उत्तराखंड एक शांति प्रिय राज्य है लेकिन कुछ अराजक तत्व बाहर से आकर उत्तराखंड के शांति पूर्ण माहौल को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। लगातार ऐसे घटनाएं देखने को मिल रही है जो कि चिंतनीय विषय है।
उन्होंने कहा कि लैंड जिहाद, थूक जिहाद के बाद अब रेल जिहाद देखने में आ रहा है। वहीं जिस प्रकार की वीडियो सामने आ रही हैं खाद्य पदार्थ में थूक मिलाकर और अन्य चीज मिला कर धर्म भ्रष्ट कर्म का काम एक समुदाय विशेष के लोग कर रहे हैं जो कि निंदनीय विषय है।
प्रदेश में अपराधों पर पुलिस नहीं लगा पा रही लगाम
मुख्यमंत्री के बयान को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर कानून व्यवस्था के मोर्चे पर फेल होने के आरोप है और लगातार लंबे समय से जनता इस पर विरोध भी जाता रही है।उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के सवालों से बचने के लिए मुख्यमंत्री अपराधों को लैंड जिहाद लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी चीजों का नाम दे रहे हैं।
प्रदेश में जिस तरीके से अपराध बढ़ रहे हैं उसे पर पुलिस लगाम नहीं लग पा रही है। लगातार प्रदेश में ऐसे अपराध बढ़ रहे हैं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ महिला बलात्कार और आज महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। इसीलिए अपराधों को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा अलग-अलग प्रकार के नाम दिए जा रहे हैं।