गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने मंडल मुख्यालय पौड़ी में पीपीपी मोड (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर संचालित हो रहे जिला अस्पताल पौड़ी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीज के साथ तीमारदारों के साथ भी बात की.
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने निरीक्षण के दौरान दवा का स्टॉक रजिस्टर, लैब का निरीक्षण किया. गढ़वाल कमिश्नर ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ लोगों द्वारा अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर ना होने की बात उनके सामने रखी है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल में साफ सफाई की कमी नजर आई. जिसे लेकर अस्पताल संचालकों को इस संबंध में नोटिस भेजा जाएगा.
गैस गोदाम के निरीक्षण के लिए पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर
अस्पताल के निरीक्षण के बाद गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने गैस गोदाम पौड़ी का निरीक्षण किया. जहां पर अग्निशमन के उपकरण एक्सपायरी डेट के पाए गए. जिसको लेकर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और जिलाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.