हल्द्वानी से पत्नी के लापता होने की शिकायत, पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करने की गुहार

हल्द्वानी। शहर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अचानक लापता होने की जानकारी पुलिस को दी है। पीड़ित पति द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार, उसकी पत्नी ज्योति रावत (नाम पत्र में लिखा है) 3 दिसंबर की सुबह लगभग 5 बजे घर से निकली थी, जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटी।

पति ने पत्र में बताया कि उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की, लेकिन पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला। आशंका जताते हुए उन्होंने पुलिस से तत्काल गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू करने की मांग की है। पत्र के साथ पत्नी का फोटो भी संलग्न किया गया है।

पीड़ित का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जल्द कार्रवाई करे, जिससे उनकी लापता पत्नी का पता चल सके।

पुलिस ने प्रार्थना पत्र प्राप्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad

सम्बंधित खबरें