कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, कार्रवाई की मांग

garima कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप, कार्रवाई की मांग

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के मद्देनजर शासन की सहमति से 23 दिसंबर को राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकायों में आचार संहिता लागू कर दी है. इस बीच कांग्रेस ने भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाए है.

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि चुनावी कार्यक्रम जारी होने के बाद और आचार संहिता लागू होने के बावजूद, भाजपा ने नियमों का उल्लंघन किया है. दसौनी ने कहा निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश हैं कि आचार संहिता का पालन किया जाए. लेकिन हाल ही में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को हल्द्वानी में करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया था.

निर्वाचन आयोग से की कार्रवाई की मांग

इसके अलावा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अटल बिहारी वाजपाई कि मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता जुटे, जबकि आचार संहिता के तहत चार से अधिक लोगों को एकत्रित होना वर्जित है. इसके साथ ही आरएसएस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरने की अनुमति भी दी गई, जो आचार संहिता के खिलाफ है. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है.

सम्बंधित खबरें