mahakumbh stampede : महाकुंभ में देर रात भगदड़ में दर्जनों श्रद्धालुओं की मौत के लिए कांग्रेस ने योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.
महाकुंभ हादसे के लिए कांग्रेस ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात भगदड़ मचने से हुए हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति शोक व्यक्त किया है. माहरा ने कहा अगर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पर प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो इतना बड़ा हादसा होने से टल सकता था. प्रशासन ने आम लोगों की सुरक्षा से ज्यादा वीआईपी की सुरक्षा और सुविधा पर ध्यान दिया. जिस कारण इतना बड़ा हादसा हुआ और निर्दोष श्रद्धालुओं की जान गई है.
VIP श्रद्धालुओं की मूवमेंट पर था प्रशासन का ध्यान : माहरा
माहरा ने इस हादसे के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की बदइंतजामी के कारण इतना बडा हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना के लिए सरकारी कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह वीआईपी श्रद्धालुओं की मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में पूर्व में हुए हादसों से भी सरकार ने सबक नहीं लिया और धर्म के नाम पर केवल अपना राजनीतिक एजेंडा साधने के लिए प्रचार-प्रसार किया