देहरादून द मिसाइल न्यूज़
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे और कांग्रेस की सरकार में कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया है आज उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है जबकि कल उन्हें कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया था
दिनेश अग्रवाल ने किन परिस्थितियों में कांग्रेस छोड़ी इस संबंध में वरिष्ठ नेता हरीश रावत जिनके वह काफी नजदीकी थे ने कहा कि उनकी भी कोई मजबूरी होगी हालांकि उनके जाने की बातें बहुत पहले से चल रही थी लेकिन इस बीच कांग्रेस की ओर से हरीश रावत करण मेहरा प्रीतम सिंह समेत कई नेताओं ने उनका मन मनोबल करने का प्रयास किया लेकिन बात बनी नहीं और ऐसे ही कोई बेवफा नहीं बन जाता ऐसा लगता है कि कांग्रेस में उन्हें सब कुछ ठीक नहीं लग रहा था इसलिए उन्होंने कांग्रेस को छोड़ दिया
देहरादून में भाजपा कार्यालय में आज उन्होंने पार्टी की सदस्य ली इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हरिद्वार सीट से पूर्व सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे दिनेश अग्रवाल 1993 और 1996 में उत्तर प्रदेश के समय देहरादून की सीट पर भी कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन तब वह वंश कपूर से चुनाव हार गए थे राज्य बनने के बाद वर्ष 2002 और 2007 में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रहे नित्यानंद स्वामी को लक्ष्मण चौक से दो बार हरा दिया वर्ष 2012 में उन्होंने धर्मपुर सीट से भाजपा नेता श्री प्रकाश ध्वनि को हराया था लेकिन वर्ष 2017 में वह धर्मपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी रहे विनोद से हार गए
इसके बाद वह देहरादून महानगर की मेयर की सीट सुशील उनियाल गामा से हार गए।
इसके बाद हालांकि वह कांग्रेस में रहे लेकिन कांग्रेस में उतने सक्रिय नहीं रहे इस बीच कांग्रेस नेताओं की ओर से किसी भी प्रकार की दिलचस्पी उनके प्रति नही दिखाने से उनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया।