निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

रुद्रपुर के निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह व समर्थकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसी ने एकत्रित होकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के साथ मारपीट करने वाले भाजपा के निवर्तमान मेयर व उनके समर्थकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पुलिस सत्ता के दवाब में रिपोर्ट नहीं कर रही दर्ज
कांग्रेस के वक्ताओं का कहना है कि रामपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति विहार गेट पर समर्थकों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। कांग्रेसियों का आरोप है कि पुलिस सत्ता के दवाब में रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह सहित उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग की।

ये था पूरा मामला
बता दें कि रुद्रपुर की शक्ति विहार कालोनी में विधायक निधि से मुख्य द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका शिलापट मुख्य गेट के पास ही लगा है। शुक्रवार को सोसयटी के अध्यक्ष और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा द्वारा शिलापट को हटाने के लिए एक मजदूर को भेज दिया था।

इस बात की जानकारी मिलते ही निवर्तमान मेयर रामपाल वहां पहुंच गए। उन्होंने शिलापट को हटाने का विरोध किया। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज शुरू हो गई जो फिर मारपीट में बदल गई। इसी बीच निवर्तमान मेयर के साथ मौजूद उनके समर्थकों ने सीपी शर्मा की जमकर पिटाई लगा दी।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें