


देहरादून- सियासी खींचतान के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के परिणाम आने शुरू हो गए है। राजधानी देहरादून में कांग्रेस तो अल्मोड़ा में बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।
देहरादून में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर कौर ने जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष बने हैं।
इधर, कुमाऊं में अल्मोड़ा जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी की हेमा गैडा ने जीत दर्ज की है। हेमा ने 4 वोट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की बहू कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता कुंजवाल को मात दे दी। जबकि हेमा गैडा 24 वोट पाकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनी है।