हरिद्वार के मंगलौर में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने डेरी में इस्तेमाल होने वाला ज्वलनशील एसिड महिलाओं के ऊपर फेंक दिया.
मंगलौर में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद एक पक्ष ने दूध की डेरी में इस्तेमाल होने वाला ज्वलनशील एसिड कैमिकल महिला के ऊपर फेंक दिया. जिसकी चपेट में आने से दो महिला बुरी तरह से झुलस गई. आनन फानन में पीड़ित महिलाओं के परिजन उन्हें सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार एसिड के छीटें पड़ने से एक महिला के पैर झुलस गए. एसिड अटैक की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. सीओ विवेक कुमार ने बताया कि पूरे घटना की जानकारी पुलिस ले रही है. दूध की डेरी में इस्तेमाल होने वाले कैमिकल फेंका गया है जिससे कुछ महिलाओं को छीटें लगी है. घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।