

illicit relationship news: बुलंदशहर में एक अनोखा और चौंकाने वाला प्रेम प्रसंग सामने आया है, जिसमें एक महिला भांजे के प्यार में इस कदर डूबी कि सब कुछ छोड़ छाड़कर उसके साथ भाग गई। यह प्रेम कहानी रिश्तों की सारी सीमाएं पार कर गई और अंत में पुलिस की पहुंच से बचने के लिए दोनों ने आत्महत्या की कोशिश कर डाली।
मूल रूप से गौतमबुद्धनगर की रहने वाली महिला की शादी बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में हुई थी। कुछ समय पहले वह मायके गई थी और वहीं से 17 जून को अपने ही भांजे के साथ फरार हो गई। महिला का भांजा दिल्ली के प्रेमनगर करावल नगर का निवासी है, जिसकी उम्र महज 22 वर्ष है।
पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, शुरू हुई तलाश
महिला और युवक के परिजनों ने 20 जून को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना बीटा-2 (नोएडा) और दयालपुर (दिल्ली) थानों में दर्ज कराई। दोनों पुलिस टीमें प्रेमी युगल की तलाश में जुट गईं और शनिवार को सूचना मिली कि दोनों बुलंदशहर में पुराने रोडवेज बस स्टैंड के पास एक होटल में ठहरे हुए हैं।
होटल में डर के मारे खा लिया जहर
दिल्ली पुलिस के आने की भनक मिलते ही दोनों प्रेमियों ने होटल के कमरे में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जब दोनों की हालत में सुधार हुआ, तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें अपने साथ ले लिया।
थाना प्रभारी के अनुसार, महिला का अपने ही भांजे के साथ प्रेम संबंध चल रहा था और दोनों घर से भागकर बुलंदशहर पहुंचे थे। समाज में इस तरह के रिश्तों को लेकर जहां कानूनी और सामाजिक सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं, लेकिन मामला गर्म
नगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि स्थानीय स्तर पर कोई शिकायत या लिखित मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा पूछताछ और कार्रवाई की जा रही है। प्रेमी युगल को प्राथमिक इलाज के बाद दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई।