क्रिप्टोकरेंसी नहीं रहा Pi Coin! अब क्वाइन से कर सकेंगे ऑनलाइन शॉपिंग, इन प्लेटफॉर्म पर कर सकेंगे खर्च

pi-coin-used-for-shopping

Pi Network का Pi Coin आज कल सुर्खियों में बना हुआ है। इसके इस्तेमाल को लेकर आए दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि Pi Coin से यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे। जी हां, Teltlk International नाम की डीसेंट्रलाइज्ड सोशल नेटवर्किंग कंपनी जल्द ही एक वीजा कार्ड लॉन्च करने जा रही है। इस कार्ड की मदद से यूजर्स Pi Coin और USDT (Tether) को ग्लोबल लेवल पर खर्च (Shopping By Pi Coin) कर सकेंगे।

pi coin price PI Network price in india

कर सकेंगे ऑनलाइन शॉपिंग Shopping By Pi Coin

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर Teltlk International ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस कार्ड के जरिए लोग अमेज़न(amazon), ईबे (ebay) और ऐप्पल पे( apple pay) जैसे प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग कर सकेंगे। आसान भाषा में समझे तो अब Pi Coin सिर्फ एक क्रिप्टो नहीं रहेगा। बल्कि इसे रोजमर्रा की खरीदारी के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

क्रिप्टो पेमेंट सिस्टम होगा मजबूत

क्रिप्टो टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस पहल का मुख्य मकसद Pi Coin और USDT को आम लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी बनाना है, जिससे इन्हें डेली ट्रांजेक्शन में शामिल किया जा सके। हालांकि अभी इस पर और अपडेट आने बाकी हैं।

कई नई सुविधाओं की शुरुआत

Teltlk ने हाल ही में यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स जोड़े हैं। जैसे:-

  • रैपिड रिडेम्पशन ऑप्शन – जिससे पाई क्वाइन को जल्दी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • डायरेक्ट Pi रिचार्ज और विदड्रॉल – बिना अकाउंट लिंक किए सीधे लेनदेन कर पाएंगे।
  • बेहतर पुश अलर्ट – जिससे लेनदेन पर तुरंत अपडेट मिलेगा।
  • KYC और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में सुधार – जिससे नए यूजर्स आसानी से जुड़ सकें।

Pi Network का .pi डोमेन सिस्टम

बता दें कि हाल ही में Pi Network की 6वीं वर्षगांठ थी। जिसमें उन्होंने .pi डोमेन मैकेनिज्म लॉन्च करने की घोषणा की। इस फीचर के तहत यूजर्स अपने कस्टमाइज्ड डोमेन नेम खरीद सकेंगे और Pi इकोसिस्टम में अपनी पहचान बना सकेंगे।

Disclaimer: ये खबर सिर्फ Pi Coin से जुड़ी नई जानकारी साझा करने के लिए है। इसे निवेश की सलाह न समझें। क्रिप्टो मार्केट में उतार-चढ़ाव रहता है। इसलिए कोई भी निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें

सम्बंधित खबरें