होली पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Ad Ad


कल्याणम भवति समिति कुसुमखेड़ा हल्द्वानी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में मदद एक आश फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा संस्था के दिव्यांग बच्चों के साथ कुमाऊँनी गीत गाकर और अबीर गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में कल्याणम संस्था के बच्चों द्वारा कुमाऊँनी होली गीत और डांस प्रस्तुत किए गये।इस अवसर पर मदद एक आश फाउंडेशन संस्था की सचिव चांदनी कफलतिया ने मौजूद सभी को रंगों के इस उत्सव मे आपसी प्रेम और भाईचारा की भावना को और मजबूत करने का संदेश दिया।इस अवसर पर पंकज कुमार,कविता बिष्ट,नम्रता रौतेला,पंकज कुमार जानवी,सपना,रुचि और कमल कफलतिया आदि उपस्थित रहे

सम्बंधित खबरें