Cyclone Montha: 100 KM की रफ्तार से आ रहा चक्रवाती तूफान! मचाएगा तांडव, बढ़ी हवाओं की रफ्तार, हाई अलर्ट पर देश

cyclone-montha HIGH alert heavy-rain-alert-andhra-pradesh

Cyclone Montha High Alert: 100 KM की रफ्तार से देश में चक्रवाती तूफान की टकराने की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि चक्रवात मोंथा आंध्र प्रदेश के तट से अपना रोद्र रुप दिखाने लग गया है। जैसे-जैसे जमीन के पास ये तूफान पहुंचेगा, ये और भी ज्यादा तांडव मचाएगा। आशंका जताई जा रही है कि ये आज चक्रवाती बन सकता है।

रिपोर्ट्स की माने तो ये तूफान आज शाम या रात के समय भीषण चक्रवाती तूफान(Cyclone Montha alert) के रुप में काकीनाडा के पास आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगा। इसी संबंध में तटीय जिलों के लोगों से प्रशासन ने सतर्कता बरतने और सुरक्षा परामर्श का पालन करने का निर्देश दिया। कई सारी टीमें तैनात की गई हैं। लगातार मौसम(Heavy rain alert) की निगरानी हो रही है।

andhra pradesh

Cyclone Montha: चक्रवात मोंथा के चलते ट्रेनों को किया रद्द

चक्रवात मोंथा कभी भी अपना रोद्र रूप दिखा सकता है। इसी को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 28 और 29 अक्टूबर को चलते वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इस चक्रवाती तूफान से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में कई जगहों पर असर पड़ सकता है।

andhra pradesh

100 KM की रफ्तार से आ रहा चक्रवाती तूफान!

आज शाम को इसके पहुंचने की आशंका है। तो वहीं 29 अक्टूबर को तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। सरकार हाई अलर्ट पर है। यात्रियों को भी इस दौरान यात्रा ना करने की सलाह दी गई है।

सभी विभाग हाई अलर्ट पर

आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक प्रखर जैन की माने तो इस चक्रवात ने अपना रुप दिखाना शुरू कर दिया है। ये टकराना शुरू हो गया है। आंधी और बारिश तटीय जिलों में देखने को मिल रही है। मंगलवार तक इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की पूरी संभावना है। सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया हैं।

cyclone-montha andhra pradesh

360 घरों के निवासियों को निकाल रहे

पुलिस विभाग भी इस चक्रवात के लिए पूरी तरह से तैयार है। एहतियात के तौर पर 360 घरों के निवासियों को निकाला जा रहा है। इस चक्रवात ‘मोंथा’ से कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही है। जिससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है

सम्बंधित खबरें