खतरा! : हर की पौड़ी के पास दरका पहाड़, सड़क पर गिर रहा मलबा

Ad Ad
haridwar landslide Mountain cracked near Haridwar Har ki Pauri...

हरिद्वार में लगातार हो रही बारिश का असर अब खतरनाक रूप लेने लगा है। रात करीब 1 बजे हर की पौड़ी से भीमगोडा मार्ग के बीच पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा अचानक दरक गया, जिससे भारी मलबा सड़क पर आ गिरा।

हर की पौड़ी के पास दरका पहाड़

बता दिए यह मार्ग हर की पौड़ी का मुख्य संपर्क मार्ग है। जहां रोज़ाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैरिकेडिंग कर मार्ग को सील कर दिया है। लेकिन खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है।

खतरा! : हर की पौड़ी के पास दरका पहाड़, सड़क पर गिर रहा मलबा
हर की पौड़ी के पास दरका पहाड़

पूर्व में भी हो चुकी हैं भूस्खलन की घटनाएं

गौरतलब है कि इससे पहले भी इस स्थान पर भूस्खलन की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। घटनास्थल हर की पौड़ी से बेहद नजदीक है। बता दें यही मार्ग वीआईपी मूवमेंट के लिए भी प्रयोग होता है, जिससे सुरक्षा की गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है।

श्रद्धालु जोखिम उठाकर कर रहे यातायात

श्रद्धालु जोखिम उठाकर यातायात कर रहे हैं, जबकि बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है। यदि समय रहते जिला प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उतःया तो श्रद्धालुओं की सुरक्षा में गंभीर चूक हो सकती है।

सम्बंधित खबरें