हल्द्वानी और राज्यों अन्य क्षेत्रों में संविधान के विरुद्ध कानून का दुरूपयोग कर कार्यवाही किए जाने के संबंध में इंडिया अलायंस और सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को ज्ञापन सौंपा।
इंडिया अलायंस और सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में उन्होंने कुछ खास बिंदु रखे। राज्य की मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से इंडिया एलाइंस एवं सिविल सोसाइटी के संयोजक शीशपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन एवं सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने राज्य में बदहाल कानून व्यवस्था को ले कर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन पक्षपात से काम कर रहा हैं।
क़ानूनी प्रक्रिया की उड़ाई जा रही धज्जियां
शीशपाल बिष्ट ने कहा कि अंकिता भंडारी का प्रकरण को प्रमुखता से उठाने वाले आशुतोष नेगी को गिरफ्तार करना, हल्द्वानी में अराजक तत्वों द्वारा अल्पसंख्यक लोगों की दुकानों को ज़बरन बंद कराना और क़ानूनी प्रक्रिया की धज्जिया उड़ा कर मनमाने तरीकों से लोगों को बेदखल करना और भय का माहौल बनाकर हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र और उसके आसपास घरों में घुस कर लोगों की सम्पतियों पर तोड़-फोड़ करने और महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट करने की खबरों और इस प्रकार की अन्य घटनाओं को बेहद चिंताजनक बताया हैं।
कानून के खिलाफ कार्रवाई की होगी जांच
शीशपाल बिष्ट ने बताया कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने उनकी बातें सुनी और उन्हें आश्वासन दिया है कि कानून के खिलाफ कार्रवाई की जांच की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया है कि कानून के खिलाफ और संविधान के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं होगी।