‘पहाड़ स्वाभिमान रैली’ में उमड़ी भीड़, कैबिनेट मंत्री को बर्खास्त करने की मांग तेज

premchand agarwal ke khilaf pardarshan

गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली शुरू हो गई है. इस दौरान राज्य आंदोलनकारी, यूकेडी, मूल-निवास और भू-कानून संघर्ष समिति, गैरसैंण स्थायी राजधानी संघर्ष समिति सहित कई संगठन रैली में शामिल हुए.

‘पहाड़ स्वाभिमान रैली’ में उमड़ी भीड़

बता दें आक्रोशित लोग कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा में पहाड़ियों के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल करने से नाराज हैं. गैरसैंण के रामलीला मैदान में जनसभा का आयोजन चल रहा है. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ एकत्रित है

सम्बंधित खबरें