
अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करते है तो उसके के लिए डीमैट अकाउंट ज़रूरी होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि महीनों तक इस्तेमाल नहीं होने या KYC से जुड़ी गड़बड़ियों के चलते अकाउंट लॉक हो जाता है या बंद हो जाता है। ऐसे में अगर आपका भी अचानक से होल्डिंग्स गायब दिखें या लॉगइन न हो तो घबराना नहीं है। ये काफी नॉर्मल सिचुएशन है। साथ ही इसका हल भी काफी आसान है। चलिेए इस आर्टिकल में जानते है कि Demat Account Recover कैसे करें।

Demat Account बंद क्यों होता है?
कई बार आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ या पैन नंबर में ज़रा सी चूक की वजह से ब्रोकरेज हाउस या डिपॉजिटरी सर्विस प्रोवाइडर आपका अकाउंट अस्थायी रूप से लॉक कर सकता है। इसके अलावा अगर आपने लंबे समय तक अपने डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है तो कुछ कंपनियां सिक्योरिटी के लिहाज से उसे निष्क्रिय कर देती हैं। पैन कार्ड में गलती, आधार से लिंक न होना या KYC अधूरी रहना भी आम कारण हैं।
डीमैट अकाउंट एक्टिवेट कैसे करें Demat Account Recover
- सबसे पहले अपने ब्रोकर से संपर्क करें-जिस ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म से आपने डीमैट अकाउंट खोला है, उसके कस्टमर सपोर्ट से जुड़िए। वो आपको बताएंगे कि आपके अकाउंट में क्या दिक्कत है और कैसे ठीक किया जा सकता है।
- KYC को अपडेट करें
अक्सर अकाउंट बंद होने की सबसे बड़ी वजह अधूरी KYC होती है। इसके लिए आपको आधार, पैन और पता जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे। कुछ कंपनियां ऑनलाइन ही ये प्रोसेस पूरा करवा देती हैं। - मोबाइल ऐप या वेबसाइट से करें रिकवरी प्रोसेस शुरू
आजकल ज़्यादातर ब्रोकर्स ने अपना मोबाइल ऐप और वेबसाइट काफी यूजर-फ्रेंडली बना दिए हैं। वहां से आप लॉगिन करके अकाउंट रिकवरी या रिएक्टिवेशन के ऑप्शन पर जा सकते हैं। साथ ही चैट सपोर्ट से भी मदद मिल जाती है।