शिक्षा विभाग करेगा निजी स्कूलों के शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता की जांच, आदेश जारी

निजी स्कूलों में अगर कोई शिक्षक मानकों के अनुसार निर्धारित योग्यता पूरी नहीं करता है तो ऐसे शिक्षकों की अब खैर नहीं। ऐसे शिक्षकों पर शिक्षा विभाग शिकंजा कसने जा रहा है। मुख्य शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार ने आदेश जारी कर BEO से पूरा विवरण तलब किया है।

शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता की होगी जांच
बता दें अब विद्यालयी शिक्षा विभाग निजी स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की जांच करेगा। 27 दिसंबर को जारी आदेश में BEO को सात दिन के अंदर सभी निजी स्कूलों के शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता का विवरण मांगा गया है।

शिक्षा विभाग ने किए आदेश जारी
खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि कई विद्यालयों में शैक्षिक मानकों की अनदेखी की जा रही है। कई निजी विद्यालयों में योग्यताधारी शिक्षक नियुक्त नहीं हैं। खंड शिक्षाधिकारियों को भेजे आदेश में एक सप्ताह के भीतर सभी विद्यालयों के शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता का विवरण मांगा है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें