Deva Teaser : ‘कबीर सिंह’ से एक कदम आगे है ‘देवा’, शाहिद कपूर की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

shahid kapoor Deva Teaser Release

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की अपकमिंग फिल्म देवा का टीजर(Deva Teaser Release) आज रिलीज हो गया है। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर जारी हुआ था। जिसके बाद लोग इस फिल्म को लेकर उत्साहित हो गए थे। इसी बीच देवा के टीजर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। बता दें कि इस फिल्म में शाहिद पुलिस का रोल कबीर सिंह से भी ज्यादा क्रेजी होने वाला है। जिसे देखकर लग रहा है कि बहुत बड़ा धमाका होने वाला है।

कैसा है टीजर? (Deva Teaser Release)

इस फिल्म में शाहिद एंग्री यंग मैन के किरदार में नजर आने वाले है। फिल्म का टीजर आज रिलीज हो चुका है। जो एक्शन से भरपूर दिखा। टीजर में देवा डांस करते हुए नजर आ रहा है। बीच-बीच में एक्शन सीन डाले गए है। डांस की कोरियोग्राफी शाहिद कपूर की फिल्म हैदर एक गाने एक और बिस्मिल की याद दिला रही है।

https://youtube.com/watch?v=qa04DUCQyLM%3Ffeature%3Doembed

देवा के बारे में

इस फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की एंग्री यंग मैन की इमेज को शाहिद देवा के रोल में मॉर्डन ट्विस्ट के साथ पेश कर रहे हैं। इस फिल्म को मलयाली डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहिद पुलिस की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं अभिनेत्री पूजा हेगड़े का भी अहम रोल हैं।

कब रिलीज होगी देवा? (Deva Release Date)

बता दें कि देवा इस साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में गिनी जा रही है। फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले शाहिद फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे। ऐसे में नए साल में एक बार फिर वो धमाका करते नजर आएंगे

सम्बंधित खबरें