



पौड़ी में शनिवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हेमकुंड साहिब के दर्शन कर लौट रहे दो सिख श्रद्धालुओं की ट्रक से भिड़ंत हो गई. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत
हादसा शनिवार शाम का है. ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर आ रहे ट्रक की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है दोनों युवक हेमकुंड साहिब के दर्शन कर ऋषिकेश लौट रहे थे. इस दौरान बागवान शराब के ठेके के पास ये दर्दनाक हादसा हो गया.
हेमकुंड साहिब से लौट रहे थे श्रद्धालु
हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान मनप्रीत सिंह (28) पुत्र लखवीर सिंह निवासी पटियाला, गुरदीप सिंह (22) पुत्र विन्दर सिंह निवासी पटियाला के रूप में हुई है. बताया जा रहा है दोनों युवक हेमकुंड साहिब से वापस ऋषिकेश की ओर आ रहेथे. इस दौरान ये हादसा हो गया. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है