



Dhami cabinet decisions : धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कुल तीन प्रस्तावों पर चर्चा हुई. जिनमें से कैबिनेट ने 1 प्रस्ताव पर मुहर लगाई है.
Dhami cabinet की बैठक में 3 प्रस्तावों पर हुई चर्चा
Dhami cabinet decisions : धामी कैबिनेट की बैठक में तीन प्रस्तावों पर चर्चा हुई. जिसमें आपदा, लोक निर्माण विभाग (PWD), रेशम विभाग से संबंधित प्रस्ताव शामिल हैं. इनमें से धामी कैबिनेट ने रेशम कोकून की नई एमएसपी को मंजूरी दे दी है.
कैबिनेट ने रेशम कोकून की नई MSP को दी मंजूरी
कैबनेट ने तय किया है कि अब A ग्रेड कोकून की कीमत 400 रुपए से बढ़ाकर 440 रुपए प्रति किलो होगी. जबकि B ग्रेड की 370 रुपए से 395 रुपए प्रति किलो कर दी है. वहीं C ग्रेड 280 रुपए से 290 रुपए प्रति किलो और D ग्रेड 230 रुपए से बढ़ाकर 240 रुपए प्रति किलो कर दी है