
रुड़की में बुधवार को टॉकीज के पास एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बचा गया. मंगलौर से रुड़की आ रही प्राइवेट बस के चालक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया. जिससे चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया.
चलती बस में ड्राइवर को आया मिर्गी का दौरा
तेज रफ्तार अनियंत्रित बस सड़क किनारे स्थित डेंटल क्लीनिक से टकरा गई. इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है हादसे में दो यात्रियों को चोट आई है.
घायलों को करवाया अस्पताल में भर्ती
आनन-फानन में घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों और यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए स्थिति को संभाला. गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया