![](https://themisail.com/wp-content/uploads/2024/03/elvish-yadav_11zon-1-768x576-1-1-768x470.jpg)
Elvish Yadav News: यूट्यूबर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव (Elvish Yadav) का सिस्टम आखिरकार हैंग हो ही गया। शुरुआत से ही अपने ऊपर लगाए गए इल्ज़ामों को नकारने के बाद आखिरकार एल्विश ने अब सांपों का जहर सप्लाई करने का इलज़ाम कबूल कर लिया है। बता दें की नोएडा पुलिस ने रविवार को यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया था। ऐसे में अब पुलिस ने इसी केस से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एल्विश द्वारा स्नेक वेनम सप्लाई करने की वजह बताई है।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव स्नेक वेनम केस में कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कथित तौर पर यूट्यूबर ने रेव पार्टियों में सांप और सापों का जहर सप्लाई करने की बात को कबूल किया है। ऐसे में अब पुलिस ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया की पैसों से ज्यादा यूट्यूबर स्वैग और अपना भौकाल दिखाने के लिए सापों का जहर सप्लाई करता था।
पुलिस ने किया खुलासा
इसके अलावा पुलिस ने बताया की पैसों के अलावा एल्विश सांप का जहर इसलिए भी सप्लाई करते थे ताकि वो अपने फैंस को ये साबित कर सके की वो किसी से डरते नहीं है। कानून से भी नहीं। ये दिखाने के लिए की वो किसी भी चीज़ से आसानी से बच सकते हैं। बता दें सांपों के जहर मामले में पुलिस ने एल्विश को कोर्ट में पेश किया था। जहां अदालत ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल के आदेश दिए थे।
रो-रोकर कर एल्विश की मां का हुआ बुरा हाल
सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की मां की एक वीडियो छायी हुई है। जिसमें उन्हें रोते हुए देखा जा सकता है। एल्विश के जेल जाने के बाद न सिर्फ उनकी मां बल्कि कई यूट्यूबर भी दुखी है। वीडियो में एलवीश की मां बिलख-बिलखकर रो रही है। इस वीडियो पर लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।