इंट्रीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर ट्रेनिंग सम्पन्न

Ad Ad

एपीडी चंद्रा फतर्याल ने वितरित किए सर्टिफिकेट्स

हलद्वानी द मिसाइल न्यूज़

किसानों को बेहतर तकनीकी ज्ञान देने के लिए असयोजित 2 दिवसीय इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर का समापन हुआ जिसमें किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई इस प्रशिक्षण के समापन पर अपार प्रायोजित परियोजना निर्देशक चंदा फर्याल गहराई से अपनी बात रखी

अपर परियोजना निदेशक नैनीताल चंद्रा फ़र्टयाल द्वारा सर्टिफिकेट वितरण कर किया गया ।

प्रशिक्षण में Master trainer shri Brij Mohan Kandpal National resource person द्वारा Integrated Farming Cluster के विषय में जानकारी दी गई ।

प्रशिक्षण में BDO haldwani, विकासखंड धारी,रामगढ़, कोटाबाग, बेतालघाट से ब्लॉक मिशन प्रबंधक , DTE, सीनियर सी आर पी व सी आर पी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सम्बंधित खबरें