


उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए सात दिन का पूर्वानुमान जारी किया है। जारी बुलेटिन के अनुसार, 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक राज्य के पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गर्जन के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि बाकी पहाड़ी जिलों में भी हल्की बारिश और गर्जन की संभावना जताई गई है। वहीं हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में मौसम शुष्क बना रहेगा।
2 और 3 अक्टूबर को इन जिलों में होगी बारिश
वहीं 2 और 3 अक्टूबर को अधिकांश इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हरिद्वार जिले में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 4 और 5 अक्टूबर को गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
यात्रियों से की पर्वतीय मार्गों पर आवाजाही से पहले मौसम का अपडेट देखने की अपील
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो गढ़वाल क्षेत्र के कुछ जिलों में छिटपुट गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सलाह दी है कि पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करते समय मौसम की ताजा जानकारी अवश्य लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके