
Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में बुधवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों के लिए बारिश की संभावना जताई है. साथ ही देहरादून समेत आस-पास के इलाकों में तेज हवाएं चलने की आशंका है. ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 21 मई को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कई हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कुछ पहाड़ी जिलों में हल्की बूंदाबांदी के चलते मौसम सुहावना बना रहेगा. वहीं देहरादून के आस-पास के इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
उत्तराखंड में मुख्य जिलों का तापमान
तापमान की बात करें तो देहरादून में आज सुबह की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई, जिससे अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 23°C दर्ज किया गया. वहीं हरिद्वार का अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम 22°C रहा. इसके अलावा नैनीताल जिले का अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम 21°C रहा. वहीं चमोली जिले का अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम 15°C रहा.