प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान किया प्राप्त, शानदार प्रदर्शन से जीता सभी का दिल,

SSP NAINITAL ने दी पुलिस टीम को शुभकामनाएं,
*पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल* के तत्वाधान में दिनांक 07.12.2025 से 09.12.2025 तक आयोजित *द्वितीय प्रादेशिक अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी हैण्डबॉल क्लस्टर-2025(हैण्डबॉल एवं बास्केटबॉल) प्रतियोगिता* में नैनीताल पुलिस के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद का नाम रोशन किया गया।
इस शानदार उपलब्धि पर SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा पुलिस टीम को शुभकामनाएं दी गई।
हैंडबॉल प्रतियोगिता में नैनीताल पुलिस का प्रदर्शन
अपर उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस टीम द्वारा अपने प्रतियोगिता की विजयी शुरुआत करते हुए उधम सिंह नगर को 18=11 से हराया गया, दूसरे मुकाबले में पिथौरागढ़ को 22=18, तीसरे मैच में आईआरबी II को 15=9, से हराया, 31 बटालियन पीएसी से 11=16 से हारे, तथा सेमीफाइनल मुकाबले में 46 बटालियन पीएसी को 17=14 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, फाइनल के कड़े मुकाबले में प्रतिद्वंदी 31 बटालियन पीएसी से 20 =12 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। यूं तो नैनीताल पुलिस टीम द्वारा प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया, लेकिन टीम नैनीताल द्वारा अपने खेल समझदारी तथा सूझ बुझ से सभी का दिल जीत लिया।
आरक्षी गोकुल धपोला रहे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार खेल दिखाने पर नैनीताल पुलिस टीम के *आरक्षी गोकुल धपोला* को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
नैनीताल पुलिस टीम
टीम लीडर *अपर उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी,* का0 गोकुल धपोला, का0 गोविंद मेहरा, फायरमैन नीरज बालीयान, का0 सुनील टम्टा, का0 दीपक रौतेला, का0 बलवंत सिंह, का0 अमित ठाकुर, फायरमैन विपिन कुमार, हे0 का0 संजय सुयाल, फायरमैन त्रिलोक बिष्ट का0 संजय नेगी।