बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद(Sonu Sood) की फिल्म फतेह (Fateh) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का पहला ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज(Fateh Trailer 2) कर दिया है। जिससे लोग फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए है। दमदार कास्ट के साथ ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है।
फतेह का ट्रेलर हुआ जारी (Fateh Trailer 2 Out)
फाइनली सोनू सूद की मच अवेटेड फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी हो गया है। एक्शन से भरपूर ये ट्रेलर तीन मिनट का है। जिसमें अभिनेता सोनू सूद पूरे ट्रेलर में मार-काट करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म का ट्रेलर पंचलाइन और डायलॉग से भरा हुआ है। ट्रेलर की शुरुआत सोनू सूद से होती है। वो शिशे में देखकर कहते हुए नजर आ रहे है कि, ” मैं वैसे शांत स्वभाव का इंसान था, लेकिन मैंने बीते पांच मिनट में तुम्हें दस अलग-अलग तरीकों से 20 बार मार दिया है।” जिसके बाद जैकलीन फर्नांडिस की आवाज सुनाई देती हैं। ट्रेलर के अंत में अभिनेता का चेहरा खून से लथपथ दिखाई देता है।
फतेह फिल्म की रिलीज डेट (Fateh Release Date)
बता दें कि इस में सोनू सूद बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में सोनू सूद और जैकलीन के अलावा नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे स्टार्स अभिनय करते नजर आएंगे।