महिला DSP ने की चोरी! सहेली के घर से 2 लाख और मोबाइल लेकर फरार, Video आया सामने,dekhe

bhopal shock woman dsp accused of stealing 2 lakh and phone from friend

राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) में पदस्थ महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर चोरी का गंभीर आरोप लगा है। उनके खिलाफ जहांगीराबाद थाना में केस दर्ज किया गया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) में पदस्थ महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर चोरी का गंभीर आरोप लगा है। उनके खिलाफ जहांगीराबाद थाना में केस दर्ज किया गया है।

video- https://youtube.com/shorts/0zK1IPm5Hvg?si=0zAo_ZvxdJ-lT43y

जानकारी के अनुसार, डीएसपी ने अपनी सहेली के घर से मोबाइल फोन और दो लाख रुपये नकद चोरी किए। फरियादी महिला ने बताया कि वह मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर नहाने गई थी, तभी कल्पना रघुवंशी घर में दाखिल हुईं और बैग से रुपये व मोबाइल लेकर निकल गईं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें डीएसपी के हाथ में नोटों की गड्डियां साफ दिखाई दे रही हैं। पुलिस ने महिला डीएसपी से मोबाइल बरामद कर लिया है, लेकिन रुपये अब तक नहीं मिले हैं।

फिलहाल, आरोपी डीएसपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। उधर, पुलिस हेड क्वार्टर (PHQ) ने भी इस मामले में नोटिस जारी कर दिया है और विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

सम्बंधित खबरें