भारत को Paris Olympics 2024 में मिला पहला मेडल, शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली महिला शूटर बनी Manu Bhaker

पेरिस ओलंपिक 2024(Paris Olympics 2024) में भारत ने पहला मेडल जीत लिया है। भारत की शूटर मनु भाकर(Manu Bhaker) ने ओलंपिक में मेडल जीत अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है। बता दें कि महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। बता दें कि पेरिस ओलंपिक मनु के करियर का दूसरा ओलंपिक है। आपको ये जानकर हैरानी होगी की मनु पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं जिसने ओलंपिक में पदक जीता हो। इसी मेडल के साथ शूटिंग में मनु ने 12 साल का भारत का ओलंपिक में सूखा खत्म किया है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में स्टार शूटर मनु भाकर ने में 221.7 स्कोर हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। बता दें कि फाइनल में आठ निशानेबाजों में से मनु ने 221.7 पवाइंट के साथ तीसरा सथान हासिल किया। बता दें कि दक्षिण कोरिया की येजी ने 241.3 अंक के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही किम की हमवतन ये जिन ओह ने 243.2 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता। बता दें कि भारत के लिए निशानेबाजी में ये लंदन ओलंपिक 2012 के बाद पहला मेडल है।

Manu Bhaker CREATED HISTORY WINS BRONZE MEDAL IN SHOOTING
शूटिंग में पहली बार किसी महिला ने भारत ने मेडल जीता
22 साल की मनु भाकर की बात करें तो निसानेबाज ने क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने 580 पवांइट के साथज फाइनल की रेस में बनी रही।

Manu Bhaker WINS BRONZE MEDAL IN SHOOTING
बता दे कि 2004 के बाद पहली बार कोई महिला शूटर शूटिंग के किसी भी इवेंट में फाइनल में जगह बना पाई है

Ad

सम्बंधित खबरें