पहली बार टनकपुर से शुरू होगी Adi Kailash Yatra, कैसे करें बुक? यहां देखें प्रोसेस

कुमाऊं मंडल विकास निगम ने आदि कैलाश यात्रा और ओम पर्वत यात्रा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस साल पहली बार टनकपुर से आदि कैलाश की शुरूआत होगी। सीएम धामी की घोषणा के बाद पहली बार टनकपुर से वाया काठगोदाम और टनकपुर से वापस टनकपुर तक Adi Kailash Yatra 2024 रूट निर्धारित किया गया है।

एक्सप्रेस मॉडल पर भी आधारित होगी यात्रा
काठगोदाम, टनकपुर से आदि कैलाश यात्रा एक्सप्रेस (त्वरित) मॉडल पर आधारित होगी। यात्रा के लिए 13 मई से जून अंत तक के लिए यात्रियों के 60 दलों को भेजा जाएगा। इसके बाद जुलाई से नवंबर तक के लिए अलग से दल बनाए जाएंगे। बता दें कि अक्टूबर 2023 में पीएम मोदी आदि कैलाश के दौरे पर आए थे तब से यात्रियों की पहली पसंद बन गया है।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आदि कैलाश यात्रा के लिए इस बार ज्यादा यात्रियों के आने की उम्मीद की जा रही है। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने दल वार कार्यक्रम, व्यवस्था, सुविधाएं, आवेदन प्रपत्र और दरों का निर्धारण भी कर लिया है। इसे यात्री निगम की वेबसाइट www.kmvn.in पर जाकर देख सकते हैं। श्रद्धालु वेबसाइट के माध्यम से आदि कैलाश यात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही निगम के जनसंपर्क कार्यालयों और केंद्रीय आरक्षण केंद्र नैनीताल से भी श्रद्धालु बुकिंग करा सकते हैं।

इतने दिनों में पूरी होगी यात्रा
Adi Kailash yatra के लिए काठगोदाम से काठगोदाम तक सात रात और आठ दिन, टनकपुर से काठगोदाम तक सात रात व आठ दिन, काठगोदाम से काठगोदाम त्वरित चार रात और पांच दिन और टनकपुर से टनकपुर से त्वरित टनकपुर पांच रात्रि व छह दिन में पूरी होगी। जबकि धारचूला से धारचूला तक यात्रा चार रात और पांच दिन में पूरी की होगी।

पैकेज की दरें होंगी ये
काठगोदाम से काठगोदाम तक 40 हजार रुपए
काठगोदाम से काठगोदाम तक (त्वरित पैकेज) 40 हजार रुपए
टनकपुर से काठगोदाम 40 हजार रुपए
टनकपुर से टनकपुर 35 हजार रुपए
धारचूला से धारचूला 30 हजार रूपए
निगम संचालित यात्रा 2024 के लिए दरें प्रति यात्री के हिसाब से निर्धारित की गई हैं। बता दें कि इस पैकेज में कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से आवास, भोजन, परिवहन, गाइड आदि की सुविधाएं शामिल गई हैं।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें