91 साल में पहली बार Afghanistan vs New Zealand का टेस्ट हुआ रद्द, टॉस भी नहीं हो पाया


अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (Afghanistan vs New Zealand) के बीच एक मात्र टेस्ट होना था। जिसकी मेजबानी भारत कर रहा था। लेकिन अब ये मैच रद्द हो गया है। बता दें कि 91 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है जब टेस्ट मैच रद्द हुआ हो। बिना कोई गेंद फेके इस मैच को रद्द कर दिया गया है।


क्रिकेट के इतिहास में Afghanistan vs New Zealand का ये आठवा टेस्ट है जो बिना गेंद फेंके रद्द हुआ हो। इससे पहले साल 1998 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच रद्द हुआ था। बता दें कि 09 से 13 सितंबर के बीच अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में ये टेस्ट मैच खेला जाना था।लेकिन लगातार बारिश ने हर दिन खेल बिगाड़ दिया। जिसके चलते गेंद को बहुत दूर की बात है, इस मैच में टॉस भी नहीं हो पाया।

91 साल पुराना टूटा रिकॉर्ड
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बीते 91 सालों में 730 टेस्ट मैच खेले गए है। ऐसे में ये पहला टेस्ट मैच है जो एशियाई बारिश की भेंट चढ़ गया। टेस्ट मैच के इतिहास में अब तक केवल आठ ऐसे मुकाबले हुए है जो बिना कोई गेंद फेके रद्द हो गए हो।

टेस्ट नंबर 34 रद्द
ऑस्ट्रेलिया वर्सिस इंग्लैंड- 25-08-1890: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
टेस्ट नंबर 264 रद्द
ऑस्ट्रेलिया वर्सिस इंग्लैंड- 08-07-1938: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
टेस्ट नंबर 675 रद्द
ऑस्ट्रेलिया वर्सिस इंग्लैंड- 31-12-1970: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
टेस्ट नंबर 1113 रद्द
न्यूजीलैंड वर्सिस पाकिस्तान- 03-02-1989: कैरिस्ब्रुक, डुनेडिन
टेस्ट नंबर 1140 रद्द
इंग्लैंड वर्सिस वेस्टइंडीज- 10-03-1990: बौर्डा, जॉर्जटाउन, गुयाना
टेस्ट नंबर 1434 रद्द
पाकिस्तान वर्सिस जिम्बाब्वे- 17-12-1998 इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
टेस्ट नंबर 1434 रद्द
भारत वर्सिस न्यूजीलैंड- 18-12-1998: कैरिस्ब्रुक, डुनेडिन
टेस्ट नंबर 2549 रद्द
अफगानिस्तान वर्सिस न्यूजीलैंड- 13-09-2024: ग्रेटर नोएडा

Ad

सम्बंधित खबरें