पलायन से लेकर बिजली का बिल जीरो करने तक, पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें

पीएम मोदी उत्तराखंड में पहली चुनावी रैली के साथ ही उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद किया। चुनावी जनसभा के लिए पीएम संबोधित करने के लिए रूद्रपुर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने जहां एक ओर बिजली के बिल जीरो करने की बात और पलायन को लेकर बात की तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार को लेकर भी पीएम मोदी ने बात की। इसके साथ ही उन्होंने पिछले दस सालों में हुए विकास को लेकर भी बात की।

पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें
पिछले दस सालों में उत्तराखंड का सबसे अधिक विकास हुआ है।
उत्तराखंड में पैंतीस लाख लोगों के नए बैंक खाते खोले गए।
उत्तराखंड में छोटे किसानों के खाते में सीधे 2200 करोड़ रुपए भेजे गए।
नीयत सही तो नतीजे भी सही
ये दशक उत्तराखंड का दशक होने वाला है।
एम्स का सेटेलाइट बनाने का वादा पूरा किया।
मोदी की गारंटी, पूरा होने की गारंटी
मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई
तीसरे टर्म में चौबीस घंटे बिजली मिले
पीएम का ऐलान बिजली बिल जीरो करने की तैयारी
पीएम ने नमो ड्रोन नीति का भी किया जिक्र
आज महिलाएं ड्रोन पायलट बन रहीं हैं।
मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है मौज करने के लिए नहीं
पीएम मोदी ने किया आदि कैलाश का जिक्र
आदि कैलाश पहुंचने वालों का आंकड़ा लाखों में पहुंचने वाला है।
सैनिक परिवारों को दी वन रैंक, वन पेंशन
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना।
राहुल गांधी को बताया शाही परिवार का शहजादा
कांग्रेस देश का अराजकता लाना चाहती है।
देश के टुकड़े करने वालों को सजा मिलनी चाहिए।
कांग्रेस पर बिपिन रावत का अपमान करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया।
पीएम मोदी ने रुद्रपुर में CAA का जिक्र किया।
कांग्रेस पर लगाया नागरिकता न होने देने का आरोप।
कांग्रेस सरकारों पर सीमाओं की सुरक्षा न कर पाने का भी आरोप लगाया।
पीएम ने कच्चाथीवू द्वीप का जिक्र किया।
कांग्रेस पर लगाया कच्चाथीवू द्वीप श्रीलंका को देने का आरोप।
कांग्रेस पर लगाया देश के टुकड़े करने का आरोप।
पीएम ने इंडी एलांयस को बताया भ्रष्टाचारियों का एलायंस।
भ्रष्टाचार को खत्म करने की कही बात

Ad Ad

सम्बंधित खबरें