
Ghibli Style Image free: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है तो आपकी फीड में एक ना एक बार तो एनिमेटिड पिक्चर आई ही होगी। साथ ही X पर स्क्रॉल करने पर आपको अपनी टाइमलाइन कुछ बदली-बदली सी लगी होगी। ऐसा लग रहा है जैसे Studio Ghibli ने X और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook और Instagram की दुनिया को एनिमेट कर दिया हो।
दरअसल ये OpenAI के ChatGPT का कमाल है। चेट जीपीटी का लेटेस्ट इमेज जनरेशन टूल यूजर्स को घिबली स्टाइल की मैजिकल और ड्रीमी तस्वीरें बना कर दे रहा है। जो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल भी हो रही हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी तस्वीर को Ghibli Style Image में कन्वर्ट कर रहा है। ऐसे में अगर आपके पास भी ChatGPT का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो चिंता मत कीजीए। इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप अपनी तस्वीर को फ्री (how to make ghibli style image Free) में बदल सकते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल Ghibli Style Image
लोग अपनी तस्वीरों को जापानी एनीमेशन स्टूडियो “Studio Ghibli” के आर्ट स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हालांकि इस नए ट्रेंड को लेकर OpenAI और Elon Musk की कंपनी xAI के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। OpenAI ने हाल ही में अपने GPT-4o मॉडल में इमेज जनरेशन फीचर जोड़ा है। जिससे यूजर घिबली स्टाइल की तस्वीरें बना सकते हैं।

लेकिन ये सुविधा अभी फिलहाल केवल ChatGPT Plus के सब्सक्राइबर्स को ही मिल रही है। तो वहीं दूसरी ओर xAI का Grok चैटबॉट बिना किसी सब्सक्रिप्शन के घिबली स्टाइल इमेज जनरेट करने की सुविधा दे रहा है। जिसके चलते लोग अपनी एनिमेटिड तस्वीरों को बनाने के लिए ग्रोक चैटबॉट का सहारा ले रहे है।
कैसे बनाएं एनिमेटिड स्टाइल इमेज? how to make ghibli style image
अगर आप भी अपनी तस्वीरों को घिबली स्टाइल में बदलना चाहते हैं। तो आप OpenAI के चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन जैसा कि हमने आपको बताया कि ये फ्री वाले यूजर्स के लिए नहीं है। चैपजीपीटी प्लस सब्सक्राइब करने पर आप अपनी एनिमेटिड इमेज बना पाएंगे। इसकी मंथली फीस $20 यानी लगभग 1,600 रुपए है।

चैटजीपीटी से इमेज बनाने का तरीका how to make ghibli art in chatgpt
- सबसे पहले चैटजीपीटी ओपन करें।
- इसमें इमेज जनरेशन टूल का इस्तेमाल करें।
- अपनी कोई भी फोटो अपलोड करें जिसे आप Ghibli-स्टाइल में बदलना चाहते हैं।
- चैट में “Make it into an Anime frame” या “Turn it into Ghibli-style art” लिखें।
- कुछ सेकंड्स में आपको अपनी फोटो का एनिमेटेड वर्ज़न मिल जाएगा।
ग्रोक चैटबॉट से इमेज बनाने का तरीका how to make ghibli photo Grok
अगर आप फ्री में घिबली स्टाइल फोटो बनाना चाहते है तो xAI के Grok चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सबसे पहले ग्रोक वेबसाइट या X (ट्विटर) ऐप पर जाएं।
- Grok 3 मॉडल सेलेक्ट करें।
- अपनी पसंद की इमेज अपलोड करने के लिए पेपर इमेज आइकन पर क्लिक करें।
- टेक्स्ट बॉक्स में प्रॉम्प्ट डालें और “Ghiblify this image” लिखें।
- कुछ सेकंड में AI आपकी इमेज बदल देगा।
- रिजल्ट पसंद ना आने पर आप इमेज को री-जनरेट भी कर सकते हैं।

क्या है Ghibli-Style Image Generator
सोशल मीडिया पर Ghibli style Photo Trend की एंट्री OpenAI के GPT-4o की वजह से हुई है। जिसमें नया इमेज जनरेटर एड हुआ है। इसके नए इमेज जनरेटर से अब कोई भी यूजर अपनी फोटो को सीधे एनिमेटिड वर्जन में बदल सकता है। लोग अपनी प्रोफाइल पिक्चर, पालतू जानवरों, और यहां तक कि पॉलिटिशियन्स तक की तस्वीरों को मैजिकल टच दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि मानो पूरी सोशल मीडिया फीड ही एक एनीमे मूवी का सीन बन गई हो।

Studio Ghibli के आर्टवर्क से प्रेरित है ट्रेंड
दरअसल ये इमेज स्टूडियो घिबली के आर्टवर्क से प्रेरित होती हैं। ये स्टूडियो जापानी एनीमेशन फिल्मों के लिए मशहूर है और इसकी पहचान सॉफ्ट, ड्रीमलाइक विजुअल्स और हैंड-ड्रॉउन एनिमेशन से होती है। OpenAI और xAI दोनों ने अब इस आर्ट स्टाइल को AI की मदद से डिजिटल रूप में बदलने की सुविधा दे दी है। जिससे ये ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है Studio Ghibli?
स्टूडियो घिबली एक प्रसिद्ध जापानी एनीमेशन स्टूडियो है। जिसकी स्थापना 1985 में हायाओ मियाज़ाकी इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने की थी। ये स्टूडियो “Spirited Away,” “My Neighbor Totoro” और “Princess Mononoke” जैसी आइकॉनिक फिल्मों के लिए जाना जाता है।
कौन है बेहतर?
AI-जनरेटेड फैंटेसी लुक वाली घिबली स्टाइल आर्ट बेहद आकर्षक और अलग दिखता है। OpenAI की सुविधा पेड है। लेकिन xAI की सेवा फ्री है। जिससे ये ज्यादा लोगों तक पहुंच रही है। अगर आप फ्री में घिबली स्टाइल इमेज बनाना चाहते हैं तो ग्रोक बेहतर ऑप्शन है। अगर आपको OpenAI का एडवांस AI टूल इस्तेमाल करना है तो ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन लेना होगा।