ट्रक की चपेट में आने से बाइक में सवार बच्ची और महिला की मौत, पति घायल

ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार दंपति समेत छह साल की बच्ची, मौके पर मौत

लक्सर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. ट्रक की चपेट में आने से बाइक में सवार महिला और छह साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि महिला का पति घायल बताया जा रहा है. हादसे के बाद से मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित है.

ट्रक की चपेट में आने से बाइक में सवार बच्ची और महिला की मौत

हादसा मंगलवार सुबह का बताया जा रहा है. लक्सर में कोतवाली मोड़ के पास हुआ बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ट्रक ने अपनी आगे चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की चपेट में महिला और उसकी छह साल की बच्ची की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत हो गई. जबकि महिला का पति घायल बताया जा रहा है.

पुलिस ने कब्जे में लिए मृतकों के शव

बताया जा रहा है मृतक लक्सर के अकोढा खुर्द गांव के निवासी हैं. आसपास के लोगों का कहना है कि महिला का पति शराब पीकर बाइक चला रहा था. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

सम्बंधित खबरें